मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचेंगे मथुरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचेंगे मथुरा
-शनिवार शाम चार बजकर 20 मिनट पहुंचकर रविवार की सुबह होंगे रवाना
-सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज में भाजपा की रैली को भी सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री
-मुख्यमंत्री करणगे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के भव्य भवन का लोकार्पण
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुचेंगे, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया है, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे, शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रमों का चार्ट जारी कर दिया जिसके मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुचेंगे और रात्रि विश्राम भी जनपद में ही करेंगे, रविवार को सुबह ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड से रवाना होंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को 4 बजकर 20 मिनट पर सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर बनाये गये मंच पर पहुंचेंगे, करीब एक घंटे का उनका कार्यक्रम रखा गया है, यहां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा एवं गो अनुसंधान विश्वविद्यालय स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, छह बजे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण करेंगे, एडीजी जोन आगरा व अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि करीब छह विभागों के प्रमुख सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे, 7ः40 पर श्री कृष्ण जन्मस्थान में करेंगे दर्शन और पूजा पाठ का कार्यक्रम है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रीकृष्ण जन्मस्थान में 8 बजकर 15 मिनट बजे पर लाइट एवं साउंड शो का लोकार्पण एवं अवलोकन का कार्यक्रम है, 9 बजकर 15 मिनट पर विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, 10 बजकर 15 मिनट पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्थित गेस्ट हाउस में पहुचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे, दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह 7ः 15 बजे पर मुख्यमंत्री के वृंदावन पवन हंस हेलीपैड पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है, 7 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ करेंगे, इसके बाद 8ः30 बजे मुख्यमंत्री जीएफसी में साधु संतों के साथ जलपान करेंगे और 9ः45 बजे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन से नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे ।