कोसी की बिटिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में रखा दलितों के हक का पक्ष
कोसी की बिटिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में रखा दलितों के हक का पक्ष
-जेएमआई में धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ दायर की है याचिका
मथुरा । कोसीकला की एक बिटिया जामियां मिलिया इस्लामिया में दलित हक की लड़ाई लड़ रही हैं, कोर्ट ने उस पर विश्वविद्यालय एवं केंद्र सरकार से जवाब मांगा है, अधिवक्ता बेटी ने इस पर खुशी जताई है, शनिवार की गृह नगर पहुंचने पर अधिवक्ता बेटी का जोरदार स्वागत किया गया, दरअसल शहर की रहने वाली अधिवक्ता ऋतु भारद्वाज दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में धर्म आधारित आरक्षण के विरुद्ध कानूनी लड़ाई शुरू की है ।
अधिवक्ता ऋतु भारद्वाज के मुताबिक अदालत ने इस मामले में निर्देश दिया है कि एक-एक पद खाली रख केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है, अधिवक्ता ऋतु भारद्वाज ने इस मामले में पहली जीत माना है, वह कहती हैं कि वह समाजहित में लगातार कानूनी लड़ाई लड़ती रहेंगी, ऋतु भारद्वाज शहर निवासी इंजीनियर प्रेमदत्त शर्मा की पुत्री हैं, विद्या देवी जिंदल स्कूल की छात्रा रही ऋतु भारद्वाज एडवोकेट ने कृष्ण जन्मभूमि मामले सहित कई अन्य अहम मुकदमों के मामलों में भी अधिवक्ता के तौर पर पैरवी की है ।