उपज के प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में वर्तमान परिदृश्य पर हुई चर्चा
उपज के प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में वर्तमान परिदृश्य पर हुई चर्चा
-पत्रकारों की तमाम समस्याओं को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
मथुरा । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन एमआईटी में आयोजित किया गया, प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ0 सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, चीफ फायर ऑफिसर संतोष कुमार राय, उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, मेरठ जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में राज्यमंत्री डॉ0 सोमेंद्र तोमर को मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन, जनरोग्य सेवा, सस्ता भूखंड, रेल यातायात, झूठे मुकदमे आदि विषय रहे, उपज प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान में पत्रकारिता के परिदृश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि उपज पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने देगी, पत्रकारिता के साथ पत्रकारों के परिवारों की भी चिंता की जानी चाहिए ।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ0 सोमेंद्र तोमर ने पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि अखबारों में नकारात्मक खबरों के साथ ही अच्छी खबरों को भी बराबर ही जगह मिलनी चाहिए, अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता कठिन कार्य है, आज के आधुनिक युग में समाचार पत्रों की विश्वसनीयता में कोई अंतर नहीं आया है, अवनीश त्यागी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर एवम राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिया सम्मानित किया, प्रदेश पदाधिकारी सहित संभल जिलाध्यक्ष कमल अग्रवाल, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, मथुरा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल, उपाध्यक्ष चेतन राघव, जिला कार्यकारिणी सदस्य बीएस छौंकर तथा सभी जनपद के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे, मंच का संचालन तन्वी ने किया ।