मुख्यमंत्री को भेजी नगर निगम की कारगुजारी की शिकायत, कार्यवाही की मांग
लिगेसी वेस्ट के टेंडर प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
-नगर निगम द्वारा उठाये गये टेंडर की प्रक्रिया पर उठाया सवाल, जांच कराये जाने की मांग
मथुरा । नगर निगम के लिगेसी वेस्ट के टेंडर दिये जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठ गया है, नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा निकाली गई लिगेसी वेस्ट की निविदा में पारदर्शिता नहीं अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है, आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप बनर्जी ने आरोप लगाया है कि इस पूरी प्रक्रिया में मानकों का पालन नहीं किया गया है ।
उन्होंने बताया है कि लिगेसी वेस्ट के टेंडर की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है, नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए निविदा निकाली गई थी, निविदा में निहित तकनीकी प्रावधानों के अनुसार जिन मानकों को पूरा नहीं करने वालों निविदाकारों को स्वीकृति दी गई है जिस कंपनी को यह ठेका नगर निगम द्वारा दिया गया है, उसके पास लिगेसी वेस्ट निस्तारण का कोई अनुभव नहीं है, बाकी दो निविदाकर्ता भी अर्हता पूर्ण नहीं करते हैं, मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ।