जिला न्यायाधीश ने दो कर्मचारियों की विदाई पर किया सम्मानित
जिला न्यायाधीश ने दो कर्मचारियों की विदाई पर किया सम्मानित
-जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त नरेंद्र कुलश्रेष्ठ व रमेश कुमार को दी विदाई
मथुरा । जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद न्यायालय मथुरा के दो कर्मचारी नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, पेशकार एवं रमेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का विदाई समारोह केंद्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में आयोजित किया गया, समारोह में सेवानिवृत्त नरेंद्र कुलश्रेष्ठ और रमेश कुमार के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारीजन उपस्थित रहे, नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ पेशकार द्वारा 42 वर्ष तथा रमेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा 31 वर्ष की सेवा पूर्ण की गई, जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग व अपर जिला जज संजय चौधरी, नितिन पाण्डेय द्वारा सेवानिवृत्त दोनों कर्मचारियों को आशीष वचन देते हुए स्मृति चिन्ह दिया गया, इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, कार्यक्रम का संचालन महावीर सिंह, वरिष्ठ लेखा लिपिक द्वारा किया गया ।