
किशोर बंदियों कौशल के विकास को गठित हुई जिलास्तरीय टीम
किशोर बंदियों कौशल के विकास को गठित हुई जिलास्तरीय टीम
-जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में हुई जिला स्तरीय टीम की बैठक
मथुरा । किशोर बंदियों कौशल को विकास अवरुद्ध नही हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद सदस्य, उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति अजय भनोट ने जनपद के विभिन्न बाल संस्थाओं जैसे सम्प्रेक्षण गृह, शिशु सदन, नारी निकेतन, पॉक्सो पीडित में निरुद्ध कैदियों, बंदियों के विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सर्वांगीण विकास कराये जाने हेतु कार्य योजना तैयार कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश पारित किये हैं जिस सम्बंध में जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है ।
जिला स्तर पर गठित टीम के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को एडीआर भवन न्यायालय में आयोजित की गई, बैठक में टीम के सदस्य अपर जिला जज बृहम्तेज चतुर्वेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य एवं नोडल अधिकारी श्रीमती नीरू शर्मा, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती कोमल शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला क्रीडा अधिकारी राकेश कुमार यादव, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सतीशचंद्र शर्मा, अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह हरीशचंद्र वर्मा, अधीक्षक राजकीय शिशु सदन राजेश कुमार, अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय रितू शरन श्रीवास्तव उपस्थित थे ।
बैठक में न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, सदस्य उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा पारित दिशानिर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न बाल देखभाल संस्थाओं में निरुद्ध कैदियों, बंदियों के लिए खेल प्रशिक्षण, व्यावसायिक कौशल का विकास, योग एवं ध्यान, पेंटिंग, नृत्य प्रदर्शनी, संगीत, व्यावसायिक कार्यक्रम, बागवानी, स्क्रिप्ट और नाटक जैसी पाठ्येत्तर गतिविधियों, शिक्षा एवं परामर्श, शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक विकास के लिए चर्चा की गई तथा टीम के सदस्यों द्वारा उक्त बिन्दुओं पर कार्य योजना तैयार की गई ।