छाता तहसीलदार के व्यवहार पर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश, धरना जारी
छाता तहसीलदार के व्यवहार पर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश, धरना जारी
-अधिवक्ताओं ने तहसीलदार छाता पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, डीएम से की शिकायत
मथुरा । छाता तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार छाता पर दुर्व्यवहार और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, चेतावनी के बाद सुधार नही होने पर पिछले दो दिनों से धरना जारी है, छाता बार एसोसिएशन द्वारा तहसीलदार छाता पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया था कि तहसीलदार तहसील के अधिवक्ताओं से बेहतर व्यवहार नहीं करते हैं, वहीं उनके कार्यालय में भी भ्रष्टाचार चरम पर है जिस्पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत भी की थी ।
अधिवक्ताओं का कहना है कि बावजूद इसके अभी तक उनकी कार्यशैली में तब्दीली नहीं आई जिससे कुपित होकर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार किया और धरना शुरू कर दिया है, गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा, उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की है, मांग करने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद, सचिव विजय कुमार, रामकिशन शर्मा, ताराचंद दीक्षित, हेमकुमार शर्मा, हरेंद्र सारस्वत, देवेंद्र गौतम, राजेश पालीवाल, सत्यवीर सिंह, अजय सिंह, भगवान शर्मा, सुनील पांडेय, केएम गुप्ता, मुरारी लाल पचैरी, हरिओम शर्मा, घनश्याम शर्मा, केके गोला, सामलिया धनगर आदि मौजूद थे ।