पुलिस ने दबोचा धोखाधड़ी का एक आरोपी, पांच के खिलाफ दर्ज था मामला
पुलिस ने दबोचा धोखाधड़ी का एक आरोपी, पांच के खिलाफ दर्ज था मामला
-एमवीडीए का फर्जी पार्किंग संचालन पत्र तैयार करने का मुख्य आरोपी सुजीत गिरफ्तार
-पीड़ित से नामजद पांच लोगों ने फर्जी अनुमति पत्र के आधार पर लिए थे 28 लाख रुपये
मथुरा । मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण का कूटरचित फर्जी अनुमति संचालन पार्किंग पत्र तैयार कर इसी के आधार पर पार्किंग संचालन में हिस्सेदारी देने की बात कहकर 28 लाख रुपये लिये गये थे, पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उसके पैसे वापस नहीं हुए, इस मामले में पुलिस द्वारा सुजीत कुमार सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह निवासी नई बस्ती ईश्वरगंगी नाटी इमली थाना जैतपुर जिला वाराणसी को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे टोल टैक्स औरैया से हिरासत में लिया गया है ।
प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जसवीर सिंह के मुताबिक 21 मार्च को बृजेश कुन्तल पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी अनार विला डैम्पियर नगर मथुरा ने सुजीत और उसके साथियों के साथ मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण का कूटरचित फर्जी अनुमति संचालन पार्किंग पत्र दिखाकर धोखाधड़ी करके वादी से पार्किंग के ठेके में आधी हिस्सेदारी के नाम पर करीब 28 लाख रुपये ठग लिए थे ।
पुलिस के मुताबिक पार्किंग संचालन से प्राप्त लाभ में से लाभांश नही देने, उसकी मूलधनराशि 28 लाख रुपये नही लौटाने के सम्बन्ध में योगेश पुत्र सम्पत निवासी बौहरे नगला थाना हाईवे, सुजीत कुमार सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी नई बस्ती, ईश्वर गंगी, नाती इमली वाराणसी, सुजीत के भाई विशाल, मुकेश पुत्र रामबाबू निवासी रामकृष्ण कालौनी गोवर्धन चौराहा मथुरा, मुन्ना के खिलाफ प्रार्थनापत्र दिया था, प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।