मांट क्षेत्र के गांव भद्रवन में एक ही रात हुई तीन घरों से चोरी की घटना
मांट क्षेत्र के गांव भद्रवन में एक ही रात हुई तीन घरों से चोरी की घटना
-किसान नेता सहित तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नगदी, जेवरात किये साफ
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष मदन सिंह राघव गुरुवार की देर रात थाना मांट अंतर्गत गांव भद्रवन स्थित अपने घर वापस लौटे थे, खाना खाने के बाद परिवार के लोग मध्य रात्रि 12 बजे करीब एक कमरे में सो गये जिसके बाद चोरों ने घर में धावा बोल दिया और दूसरे कमरे के ताले की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गये, चोर लाखों की कीमत के जेवरात चुरा ले गये, मदन सिंह के मुताबिक उनके घर से करीब छह लाख की चोरी हुई है, इसके अलावा चोरों ने इसी तरह एक ही रात व एक ही गांव में दो और मकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।
चोरों ने मदन के घर से कुछ दुरी पर स्थित पवन कुमार के घर को भी निशाना बनाया, पवन के घर के ज्यादातर सदस्य गुरुवार को परिवार में एक गमी हो जाने के चलते दूसरे घर में सो रहे थे, यहां भी चोरों ने ताला तोड़ा और कमरे से लाखों की कीमत के जेवर चुरा लिये, पवन के घर से 100 कदम की दूरी पर स्थित गिरीश के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया, परिवार के सदस्य दो कमरों में सो रहे थे, चोरों ने इन दोनों कमरों की कुण्डी बाहर से लगा दी और घर के दो कमरों में इत्मीनान से चोरी कर ले गये, गिरीश ने बताया कि चोरों ने दोनों कमरों के ताले तोड़े और करीब 6 लाख के जेवरात व बीस हजार की नगदी चोर ले गये, सूचना पर थाना पुलिस व फॉरेन्सिक टीम ने तीनों घटना स्थलों का दौरा किया, फॉरेन्सिक टीम ने घटना स्थलों से फिंगर प्रिंट एकत्रित करते हुए फोटोग्राफी की, मांट थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।