बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जलस्तर घटने से महसूस हुई राहत, बरसात से हुई मुसीबत
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जलस्तर घटने से महसूस हुई राहत, बरसात से हसनमुसीबत
-मंगलवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने बढ़ाई बाढ़ग्रस्त इलाकों में मुसीबत
-नगर निगम अंतर्गत तमाम इलाकों में जलभराव से लोगों को भी परेशानी, लगा जाम का झाम
मथुरा । जनपद में गत तीन दिन से जलभराव की समस्या से जूझ रहे बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों को जलस्तर में कमी आने से राहत का अहसास हुआ ही था कि दोपहर को हुई झमाझम बरसात ने लोगों की समस्याओं को और बढा दिया, मथुरा वृंदावन में मंगलवार को हुई मूसलाधार बरसात ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के वाशिंदों की दिक्कतों में और इजाफ़ा कर दिया, खतरे के निशान से एक मीटर से ऊपर बह रही यमुना के पानी में सात सेंटीमीटर तक की गिरावट दर्ज की गई है ।
मथुरा में बाढ़ से चार तहसील क्षेत्रों के इलाके प्रभावित हुए हैं जिनमें वृंदावन की करीब आधा दर्जन कोलोनिया यमुना जल स्तर से प्रभावित है, पानी से मकानों के घिर जाने के बाद भी कुछ लोगों ने घरों को खाली छोडकर जाना मुनासिब नहीं समझा, वह लोग छतों पर शरण लिए हुए थे, छतों पर शरण लिए लोगों की बरसात ने मुसीबत कई गुना बढा दी है, बडी संख्या में लोग ऐसे हैं जिन्होंने प्रशासन के शरणालयों में शरण नहीं ली है, अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले गये थे, मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने ऐसे लोगों की मुश्किल भी बढ़ा दी हैं ।
यमुना किनारे के जलभराव से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की मुसीबत भी बरसात से बढ़ गई है, पशुओं के चारे पानी की किसी तरह से व्यवस्था में जुटे लोगों के लिए मुसीबत हो गई है, जहां यमुना का पानी नहीं पहुंचा है वहां भी बरसात से खेतों में पानी भर गया है, बरसात से एक बार फिर शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पडा, शहर में भूतेश्वर, बीएसए कॉलेज रोड, नये बस स्टैंड के अलावा निचले क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव से लोगों को जूझना पडा, यमुना खादर में बसी मथुरा, वृंदावन की खादर की काॅलोनियों में लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग टीम लगातार काम कर रही हैं, राहत शिविरों में रह रहे लोगों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, उन क्षेत्रों में पानी घटने के बाद बीमारियां फैलने की आशंका बढ जाती है, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारियों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है ।