नीमगांव में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया जागरूक
नीमगांव में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया जागरूक
-प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने महिलाओं की दी अधिकारों की जानकारी,
मथुरा । महिलाओं के हितार्थ एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमगांव, तहसील गोवर्धन में आयोजित किया गया, इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत मथुरा की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार गोवर्धन अजीत कुमार, नायब तहसीलदार मीनू, सीएचसी गोवर्धन की चिकित्साधिकारी डा0 नेहा चौधरी, श्रम अधिकारी एस0पी0 पाण्डेय, पैनल अधिवक्ता नीरज राठौर, पराविधिक स्वयंसेवक अर्चना यादव, गीता यादव, राहुल अग्रवाल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या, ग्राम प्रधान सहित ऑगनवाडी कार्यकत्रियां, आशाएं मौजूद रहीं ।
विधिक साक्षरता शिविर का संचालन करते हुए पराविधिक स्वयंसेवक अर्चना यादव ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों का परिचय एवं महिलाओं की शिकायतों के समाधान में भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, पराविधिक स्वयंसेवक एवं विधि छात्र राहुल अग्रवाल ने घरेलू हिंसा, क्रूरता व दहेज हत्या पर, पैनल अधिवक्ता नीरज राठौर ने लैंगिक अपराधों से बालकों का निवारण, निशुल्क कानूनी सहायता एवं सेवाएं, गिरफ्तारी से पूर्व व बाद में महिलाओं के अधिकार, गिरफ्तारी का आधार, जमानती व गैर जमानती अपराध के प्रकार, गिरफ्तारी वारंट, जमानत के अधिकार सहित गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकार पर विस्तृत रूप से बताया गया ।
श्रम अधिकारी एसपी पांडेय ने मातृत्व लाभ अधिनियम, कारखाना अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम की जानकारी साझा की, सीएचसी चौमुहां से चिकित्साधिकारी डा0 नेहा चौधरी ने गर्भ चिकित्सीय समापन अधिनियम, प्रसव पूर्व निदान तकनीक, सर्वाइकल कैंसर पर प्रकाश डाला, शिविर के दौरान ही महिलाओं की ओपीडी की गई, तहसीलदार अजीत कुमार ने तहसील स्तर से जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, स्थायी लोक अदालत, मथुरा की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम, महिलाओं के अपहरण, बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न, अश्लीलता, एसिड अटैक, महिलाओं की लज्जा भंग आदि की जानकारी दी ।