राज्यपाल शनिवार को पहुंचेंगी संस्कृति विवि, प्रशासन ने तैयारियों को दिया मूर्त रूप
राज्यपाल शनिवार को पहुंचेंगी संस्कृति विवि, प्रशासन ने तैयारियों को दिया मूर्त रूप
-डीएम, एसएसपी ने अधीनस्थों संग किया कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण, दिये निर्देश
मथुरा । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शनिवार को संस्कृति विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में आने की अधिकृत सूचना के बाद शुक्रवार को डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस का भ्रमण किया गया, राज्यपाल के शनिवार को मथुरा आगमन कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ हेलीपैड, डायनिंग हाॅल, वृक्षारोपण स्थल, मंच सहित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया, राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थों संग ब्रीफिंग लेते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी ससमय अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुचें तथा अपने-अपने ड्यूटी स्थलों का भ्रमण कर लें ।
राज्यपाल के कार्यक्रम में बिना पास के कोई भी प्रवेश नहीं करेगा और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपनी ड्यूटी पहचान पत्र साथ रखेंगे, डीएम पुलकित खरे ने परिसर में जाकर प्रवेश एवं निकास द्वारा का जायजा लिया, राज्यपाल के आवागमन वाले मार्गों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिलाधिकारी ने राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करने वाली आंगनबाड़ी किटों को देखा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अतिथिगण आदि के बैठने की व्यवस्थित सीटिंग के संबंध में जानकारी ली ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के आने जाने वाले मार्गों को पूर्व में चिन्हित करते हुए ड्यूटी आदि लगाई जाये, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, उपजिलाधिकारी छाता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, सीएमओ डाॅ0 अजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, सीओ छाता गौरव त्रिपाठी, एआरटीओ, आबकारी, कृषि, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।