यमुना के जलस्तर बढ़ने से थम गये थे श्रद्धालुओं के कदम, फिर शुरू हुई चहलकदमी
यमुना के जलस्तर बढ़ने से थम गये थे श्रद्धालुओं के कदम, फिर शुरू हुई चहलकदमी
-ब्रज क्षेत्र में सावन भादो के महीने में दस्तक देते थे लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन
-ब्रज चौरासी परिक्रमा में अधिक मास में उमड़ता है देशभर के श्रद्धालुओं का सैलाब
मथुरा । जनपद में यमुना का वेग अब थमना शुरू हो गया है, यमुना अब अपने भंडार में लौट रही है, जिन काॅलोनियों और गांवों में यमुना का पानी पहुंचा था वहां हालात सामान्य होना शुरू हो गया हैं, सावन-भादो में ब्रज क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, लाखों की संख्या में भगवान के दर्शन करने के लिए ब्रज में आते हैं, मंदिरों में सजे हिंडोले और घटनाएं श्रद्धालुओं का मन मोह लेती हैं, इस समय अधिक मास भी चल रहा है, ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, बाढ़ के चलते ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा भी प्रभावित हुई है ।
आगामी दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में होने वाली वृद्धि की संभावना के दृष्टिगत प्रमुख मंदिरों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है, वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए मुख्य बाजार में बैरिकेडिंग लगाई जा रही है, बैरिकेडिंग से स्थानीय लोगों की ओर से विरोध हो रहा है, लोगों का कहना है कि बेरीकेडिंग होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है, बैरिकेडिंग से हो रही समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात की और बैरिकेडिंग जल्द से जल्द हटाने की मांग की है ।
बेरिकेडिंग विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर तक करीब 300 मीटर लंबी लगाई जा रही इस बैरिकेडिंग की गई है, बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए शासन प्रशासन मिलने वाले सुझावों के आधार पर नये प्रयोग करता है, कई बार श्रद्धालुओं को सुविधा होती है लेकिन स्थानीय लोगों के अपने हित हैं जो प्रभावित होते हैं, बांके बिहारी बाजार के स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश पांडे से मिला, उन्होंने बांके बिहारी बाजार में विद्यापीठ चौराहा से लगाई जा रही रेलिंग को हटाए जाने की मांग की, लोगों का तर्क है कि इस समय कोई बड़ा त्यौहार भी नहीं है, ऐसे में रेलिंग लगाने का कोई औचित्य नहीं है, अमित गौतम, नीरज गौतम, गोविन्द खंडेलवाल, बृज बिहारी अग्रवाल, रवि खंडेलवाल एवं पुनीत गौतम एडवोकेट मौजूद थे ।