छाता में लम्बे अरसे से जारी है अधिवक्ता और तहसीलदार का गतिरोध
छाता में लम्बे अरसे से जारी है अधिवक्ता और तहसीलदार का गतिरोध
तहसील प्रांगण में मंगलवार को भी जारी रहा बार एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन
मथुरा । जनपद की तहसील छाता में वकीलों और अधिकारी के बीच लम्बे समय से चल रहा गतिरोध जारी बना हुआ है, दोनों ही पक्ष अपना पक्ष रख रहे हैं और खुद के पक्ष को ही सही बता रहे हैं, तहसीलदार छाता के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा, बार एसोसिएशन ने कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है ।
अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के बैनरतले तहसीलदार छाता के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के आरोपों को लेकर पिछले करीब एक माह से धरना प्रदर्शन जारी है, वहीं तहसीलदार मनोज कुमार वार्ष्णेय का कहना है कि कुछ अधिवक्ता उनसे नियम विरूद्ध काम कराना चाहते हैं, वह ऐसा कभी नहीं करेंगे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जादौन, सचिव विजय कुमार सिंह शर्मा ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्तिगत तैनाती कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, व्यक्तिगत लोग ही तय करते हैं कि कोई काम होगा या नहीं, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो आमरण अनशन करेंगे, लेखराज गॉड, रामकृष्ण शर्मा, हेम कुमार शर्मा, महिपाल सिंह, हीरेंद्र सारस्वत, चंद्रपाल सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र गौतम, विनोद कुमार तिवारी आदि मौजूद थे ।