![](images/67928b5b55728.jpg)
मानव श्रृंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
मानव श्रृंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
-वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन-जिलाधिकारी
मथुरा । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सामने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाई गयी। उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने के लए कलेक्ट्रेट गेट से बांयी ओर टैंक चौराहा तथा कलेक्ट्रेट गेट से दांयी ओर तहसील तक ऐतिहासिक वृहद सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर किया गया ।
मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, जिलाधिकारी श्री सिंह ने मानव श्रृंखला का अवलोकन करते हुए मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। जागरूकता से सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम ’’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’’ का आयोजन किया गया है, जिसमें यह प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनायी गई है। उन्होने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि इसमें जनपद के लोगों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि मौजूद रहे।