![](images/6793e0f4c03c4.jpg)
सात समंदर पार भी मिल सकेगा ठाकुर जी का प्रसाद
सात समंदर पार भी मिल सकेगा ठाकुर जी का प्रसाद
-डाकतार विभाग ने प्रारंभ की है मथुरा व वृंदावन के डाकघर में सेवा
मथुरा । सात समंदर पार भी सनातनियों को ठाकुर जी का प्रसाद नसीब होगा, अब डाक घर के माध्यम से ब्रज के आराध्य देवों का प्रसाद या कोई भी गिफ्ट अपने मित्र, परिजनों व श्रद्धालुओं को विदेशों में रह रहे हैं उनको भेज सकते हैं। यह मेल सुविधा डाक तार विभाग ने मथुरा के प्रधान डाकघर व वृंदावन के डाक घर में चल रही है ।
प्रधान डाकघर के सुपरडेंट बिजेन्दर सिंह ने बताया कि यह मेल सुविधा डाक तार विभाग ने प्रारंभ की है, इसके माध्यम से कोई भी आवश्यक सामान दरों पर उपलब्ध कराई गई है, इसका लाभ जनपद के अलावा यहां अध्यात्म के रंग में रंग कर वृंदावन में भक्ति कर रहे विभिन्न देशों के विदेशी भी उठा सकते हैं, उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से वृंदावन, मथुरा, बरसाना, गोवर्धन, गोकुल के मंदिरों का प्रसाद भी अपने शुभचिंतकों या मित्रों को भेज सकते हैं, इसके अलावा ब्रजवासियों जैसे वस्त्र, ठाकुरजी की पोशाक, कंठी माला, चंदन आदि भी भेजे जा सकेंगे, बिना किसी असुविधा के समय से यह सेवा आपके मित्रों तक पहुंच जायेगी, कस्टम के झंझटों से भी मुक्ति मिलेगी ।