![](images/67928a41700bd.jpg)
देश में उपचार के अभाव में सात करोड़ नेत्रहीन हैं-कैलाश सत्यार्थी
देश में उपचार के अभाव में सात करोड़ नेत्रहीन हैं-कैलाश सत्यार्थी
कल्याणं करोति संस्थान के 200 बेड वाले नेत्र चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ
मथुरा । जनपद में उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ नेत्र चिकित्सा संस्थान संकल्प के दम पर तैयार हुआ है, किसी के जीवन में प्रकाश भरने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, 200 बैड की क्षमता वाला यह संस्थान उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। यह बातें गोवर्धन रोड पर नव निर्मित कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि तुम 100 हाथों से कमाओ और हजार हाथ से दान करो। संस्थान सचिव सुनील शर्मा ने जो सपना देखा उसे साकार किया। वह एक लाख शरीरों को संसार से जोड़ने का काम पूरा कर चुके हैं। सात करोड़ लोग नेत्र हीन हैं। इनमें से 80 फीसद को उपचार मिला होता तो वह भी दुनिया देख पाते। कल्याणं करोति के इस यज्ञ की रोशनी से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। यह नेत्र संस्थान शोध संस्थान बनेगा ताकि दुनिया को लाभ हो ।
डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रकृति सृष्टि की अनूठी कृति है लेकिन इसका आनंद बगैर नेत्रों के नहीं लिया जा सकता है। इस क्षेत्र में कल्याणं करोति का यह नैत्र संस्थान समूचे भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन करते हुए समाज के हर वर्ग के सहयोगियों का आभार संस्थान सचिव सुनील कुमार शर्मा ने जताया, ओमप्रकाश धानुका कोलकाता, नयन दलाल, अदिश जैन, उमाकांत अग्रवाल, कल्याण दास अग्रवाल, दीनानाथ अग्रवाल, बीड़ी अग्रवाल, राजेश उनेहिया, राधेश्याम सिंघल, आनंद अग्रवाल, कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, रवि मेहरा, अतुल शर्मा वैद्यनाथ, ललित अरोड़ा, ललित ग्रोवर, मीना उमेश शाह, मूलचंद गर्ग, हृदेश शर्मा, प्रवीण भारद्वाज, कन्हैया अग्रवाल, सात्विक उपाध्याय, ब्रजेश शर्मा, प्रीतम चौधरी, केके खण्डेलवाल, निरूपण भार्गव, ज्ञानेंद्र राणा, आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे ।