![](images/6793e3bd87672.jpg)
हादसा : ट्रक में घुसी कार दो की मौत, एक गंभीर घायल
हादसा : ट्रक में घुसी कार दो की मौत, एक गंभीर घायल
-अस्पताल में तीमारदारों के साथ हुई मारपीट, जमकर हुआ हंगामा
मथुरा । क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, तीसरा व्यक्ति जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है, वहीं इलाज में लापरवाही को लेकर हाइवे स्थित एक अस्पताल में मृतक के स्वजनों एवं चिकित्सको व कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, थाना जैत क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को रात करीब साढ़े नौ बजे अकबरपुर छाता निवासी राम, गिरधर एवं देवेन्द्र कार से गांव से मथुरा की ओर जा रहे थे, तभी हाईवे स्थित कुमार स्वामी मंदिर के सामने उनकी गाड़ी आगे चल रहे एक कंटेनर से टकरा गई ।
बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक ने गाड़ी को बिना इंडिकेटर दिए बायीं तरफ मोड़ कर अचानक ब्रेक लगा दी थी। इसी कारण उनकी गाड़ी कंटेनर से टकरा गई थी। जिससे देवी राम उर्फ पुत्र पप्पू की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। गिरधर पुत्र चूरी को हाईवे स्थित केडी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, सूचना पर राहगीरों एवं ग्रामीणों ने राम को हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए स्वजनों ने चिकित्सक को बुलाने के लिए कहा, वहां मौजूद सीटी स्कैन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि सीटी स्कैन करके चिकित्सक को मोबाइल पर भेज दिया है लेकिन मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्वजन बार बार चिकित्सक को मौके पर बुलाने के ही प्रार्थना कर रहे थे।
इसी बात को लेकर कहासुनीं हो गई, राम के चचेरे भाई दिगंबर से कर्मचारियों ने मारपीट कर दी, फिर काफी संख्या में स्टाफ ने आकर मारपीट की जिसके बाद अकबरपुर के ग्रामीणों ने चिकित्सकों से मारपीट कर दी, गांव के बहादुर सिंह ने बताया कि राम की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना थाना जैत पर भूप सिंह ने दी है, जैत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया की घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, दोनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।