![](images/678e507a48080.jpg)
कर्तव्य बोध में 125 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कर्तव्य बोध में 125 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
मथुरा । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राया द्वारा कर्तव्य बोध एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम श्रीकृष्ण वाटिका बलदेव रोड लक्ष्मी नगर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 कमल कौशिक प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिनेश कुमार त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी राया ने माँ सरस्वती के चित्रपट पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया ।
मुख्य अतिथि डॉ0 कमल कौशिक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए जिससे आपसी तालमेल व स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला जाता है, कार्यक्रम 12 से 23 जनवरी के मध्य कर्तव्य बोध के रूप में मनाया जाता है, हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए, खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया, आज राया के विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 शिक्षक, शिक्षामित्र को संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, गोवर्धन दास गुप्ता ने कहा अध्यापकों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, कर्तव्य का प्रारंभ स्वयं से शुरू किया जाए, इस कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों को कर्तव्यों की पालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है ।
कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अतिथियों का हरिओम गुप्ता द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस दौरान भगवान सिंह पचौरी, प्रीति भटनागर, नेहा सिंह, राधा सारस्वत मनमोहन गौतम, अर्चना वर्मा, शिखा मिश्रा,प्राची अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, सतेन्द्र सारस्वत, प्रमोद वर्मा, सुधीर उपाध्याय, पूनम गर्ग, गोपाल प्रसाद सारस्वत सुधीर उपाध्याय अनिल शर्मा, अवधेश सिंह, शरद चौधरी, चंदन सिंह, कवेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।