![](images/678fcf90dd654.jpg)
शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ शामिल होंगी दर्जनों झांकियां
शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ शामिल होंगी दर्जनों झांकियां
-प्रथम वर्षगांठ पर शहर में निकाली जाएगी भव्य श्री राम जी शोभायात्रा
मथुरा। अयोध्या में श्री रामललाल के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाने के लिए शहर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमडेगा। भव्य शोभायात्रा के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, भव्य झांकियों के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 22 जनवरी को आयोजित होने वाले इस पूरे कार्यक्रम शहर में तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाए जाने के लिए तैयारियों का खाका खींचा और जानकारी दी। पुराना जीटी रोड स्थित गोयंका फर्नीचर हाउस पर आयोजित प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने अयोध्या में श्री रामजी के भव्य मंदिर के निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सभी के प्रयासों को सराहा। कहा कि पूरा क्षेत्र एवं जन जन एक बार फिर से पाण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर हर्षित है। अभी से उनका उल्लास 22 जनवरी को शहर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के रूप में देखने केा मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी की प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव में करीब एक दर्जन से अधिक झांकियां, बैंडबाजे, डीजे, डोल नगाड़े, कीर्तन मंडलियां के साथ कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1100 महिलाऐं शामिल होंगी। प्रातः 10 बजे शोभायात्रा तोताराम मंदिर, बल्देवगंज से निकाली जाएगी। जो शहर के प्रमुख मार्गाे से भ्रमण करती हुई भरत मिलाप चौक पर संपन्न होगी, जहां शाम को बडी एलईडी पर भजन संध्या का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि छाता विधानसभा क्षेत्र से करीब 101 बसें, महाकुंभ में जाऐंगी। इस मौके पर उनके साथ मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय गोयंका, हरेंन्द्र सिंह, होती चौधरी, श्यामू अगरारिया, गोपाल शर्मा, भगवत मुनीम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।