![](images/6793e838b0af2.jpg)
दो दबोचे गिरफ्तार, कंपनी का पैसा चोरी करने का आरोप
दो दबोचे गिरफ्तार, कंपनी का पैसा चोरी करने का आरोप
मथुरा । थाना हाईवे पुलिस ने कंपनी में कैश चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के माल के अलावा दो तमंचा, दो कारतूस बरामद किये हैं। चोरी के संबंध में थाना हाईवे पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कंपनी में रूपये चोरी करने के आरोपित गोविन्द पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी गांव सतोहा थाना हाईवे, कैलाश शर्मा पुत्र पण्डित श्रीचन्द शास्त्री निवासी पूनम बिहार कॉलोनी थाना हाईवे से 337350 रूपये बरामद किये गये हैं। दोनों आरोपितों को पाली खेडा चौराहे से समोला टीला जाने वाले रोड से करीब 50 मीटर आगरे पाली खेडा की तरफ से गिरफ्तार किया गया।