![](images/6783bdc821e5b.jpg)
महाकुम्भ में शामली की जनता को दिया सपरिवार सादर आमंत्रण
महाकुम्भ में शामली की जनता को दिया सपरिवार सादर आमंत्रण
शामली । अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मिथुन सिरोही व अमित गिरी, जिला उपाध्यक्ष अनुज, सर्वेश, विजय द्वारा जनपद के उच्च अधिकारियों व समस्त सनातनियों, माता बहनो व बुजुर्गों, नौ जवान साथियों को महाकुम्भ के लिये सादर सपरिवार निमंत्रण दिया गया है ।
डॉ0 प्रवीण भाई तोगडिया द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में डेढ करोड़ हिन्दूओ का भोजन, प्रतिदिन 10 हज़ार लोगों के सोने के लिये, फ़ोन चार्ज करने के लिये व्यवस्था, 24 घण्टे चाय की व्यवस्था, एक लाख कम्बल वितरण की सुविधा, एंबुलेंस, इमर्जेन्सी हॉस्पिटल व 15 जगह अलग-अलग दवाई देने के काउंटर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा नि:शुल्क सुविधा की गई है, उन्होंने बताया कि यह महाकुंभ 144 वर्षों बाद आयोजित हो रहा है ।