![](images/67812ccfa221f.jpg)
महाकुंभ मेला में शामिल होने को साधु संत रवाना हुए प्रयागराज
महाकुंभ मेला में शामिल होने को साधु संत रवाना हुए प्रयागराज
मथुरा। प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित महाकुंभ को लेकर धार्मिक नगरी वृंदावन के संत महंतों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, बुधवार को धार्मिक नगरी वृंदावन से संतो महंतो की एक टोली अपने निजी वाहनों से प्रयाग राज में लगने वाले महाकुंभ के लिए रवाना हुई, नगर निगम चौराहे पर एकत्रित हुए संत महंतों के जत्थे को पुलिस प्रशासन की देखरेख में निजी वाहनों से यमुना एक्सप्रेस वे कट तक सुरक्षित पहुंचाया गया ।
त्रिवेणी घाट में लगने वाले इस महा संगम में शामिल होने के लिए प्रस्थान करने के लिए जा रहे संतों में एक अलग ही उत्साह देखने मिल रहा था, 44 साल बाद (इलाहाबाद) प्रयागराज त्रिवेणी के तट पर संतो का महा संगम जुड़ने जा रहा है जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है। वही महा संगम के इस पर्व को लेकर ब्रज के संतो में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को संत महंतों की एक टोली अपने निजी वाहनों से प्रयाग राज कुंभ के लिए रवाना हुई।जिनका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया।