छह वर्ष के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण, सिर्फ डेढ़ घंटे में बरामद
छह वर्ष के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण, सिर्फ डेढ़ घंटे में हुआ बरामद
-कस्बा चौमुंहा में स्कूल से घर लौट रहा था छह वर्षीय बच्चा, पुलिस ने किया बरामद
एसएसपी ने तत्काल तत्काल संज्ञान, गठित की टीम, सीसीटीवी से मिली पुलिस को मदद
मथुरा । कस्बा चौमुहां में शनिवार को स्कूल से घर लौट रहे बच्चे का दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया, पुलिस की सतर्कता के चलते करीब डेढ़ घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया, पुलिस ने भोगांव के पास से बच्चे को बरामद किया है, पुलिस की तत्काल कार्यवाही से सकुशल बच्चे के मिलने से परिजनों ने राहत महसूस करते हुए पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
चौमुंहा कस्बा के मनी थोक निवासी बच्चू सिंह का छह वर्षीय पुत्र भानू राधामोहन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा एक का छात्र है, उसकी बहन ज्योति भी इसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है, शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद पड़ोसी प्रताप सिंह की पुत्री दिव्या की उंगली पकड़ कर घर जा रहा था, तभी घर से करीब 30 मीटर पहले ही चेयरमैन सुषमा के घर के समीप खाली पड़े प्लॉट के पीछे से आये दो बाइक सवारों ने भानू का हाथ दिव्या से छुड़ाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया, पीछे बैठे व्यक्ति ने नकाब लगा रखा था, बाइक चालक ने हेलमेट पहना रखा था, बाइक सवार गलत साइड से चलते हुए अकबरपुर की तरफ भाग गये ।
यह घटना नगर पंचायत कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, भानु के पिता एक साधारण किसान हैं, वह मजदूरी भी करते हैं, उनकी कोई किसी से रंजिश भी नहीं चल रही है, जैंत पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर जांच पड़ताल में तेजी से जुटी गई, आझई चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि चौमुंहा के छल्लन ने इस घटना की सूचना दी थी, पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बाइक सवारों का पीछा किया गया, एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र के चौमुहां से सूचना प्राप्त हुई, स्कूल से लौटते समय एक छह वर्षीय बालक की किडनैपिंग हुई थी, जानकारी पर तत्काल एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई तथा पूरे जनपद में चेकिंग एक्टिवेट करा दी गई, एडीकेटिट टीमें गठित की गईं जो सीसीटीवी कैमरों के निरीक्षण में जुट गईं, सीसीटीवी से किडनेपर्स रूट पता चला, उस रूट पर संघन चेकिंग कराई गई, पुलिस टीम से घिरता देख अपराधी बच्चे को छोड कर फरार हो गये, पुलिस घेराबंदी किए हुए है, जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।