रक्तदाता फाउंडेशन ने छोटी बच्ची को रक्तदान कर फिर निभाया मानव धर्म
रक्तदाता फाउंडेशन ने छोटी बच्ची को रक्तदान कर फिर निभाया मानव धर्म
-शनिवार की देर रात फोन पर मिली सूचना के साथ ही हॉस्पिटल पहुंचे रक्तवीर
मथुरा । जनपद की अग्रणी संस्था रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद करने का सिलसिला लम्बे अरसे से अनवरत चल रहा है, यहां तक कि जरूर पड़ने पर संस्था के वलियंटर दिन के समय के साथ ही रात के समय में भी मदद करने को तैयार रहते हैं, इसी क्रम में संस्था को शनिवार की रात भी फोन के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय हॉस्पिटल में जाकर रक्तदान कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर अपनी उदारता का परिचय दिया गया ।
शनिवार और रविवार की आधी रात को पी आर हॉस्पिटल में भर्ती एक चार दिन की बच्ची को रक्त की सख्त जरूरत पड़ी तो परिजनों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन दो बेहद दुर्लभ रक्त यूनिट क्रमशः एबी पॉजिटिव व ओ पॉजिटिव कहीं नही मिले, तब रक्तदाता फाउंडेशन संस्था के सदस्य यतेन्द्र फौजदार को फोन कर सम्पर्क किया गया जिसपर सूचना मिलने के साथ ही उन्होंने संस्था के अन्य सदस्यों से सम्पर्क करते हुए बिना देर किये रक्तदाता जितेंद्र शर्मा मथुरा, गोपाल खंडेलवाल व डा0 रोशन सिंह को पीआर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और छोटी सी बच्ची के लिये रक्तदान कराया गया, इस दौरान संस्था के सदस्य आशीष गोयल भी उपस्थित रहे, परिजनों ने रक्तदाता फाउंडेशन व रक्तदानियों का आभार जताया और भविष्य में रक्तदान करने की बात कही ।