डबल इंजन सरकार की बुद्धि शुद्धि को किसानों ने किया भजन कीर्तन
डबल इंजन सरकार की बुद्धि शुद्धि को किसानों ने किया भजन कीर्तन
-किसान आंदोलन को भाकियू टिकैत ने दिया समर्थन, आंदोलन स्थल पर रहे मौजूद
मथुरा । बलदेव क्षेत्र में चल रहे किसानों के आंदोलन में पांचवे दिन आंदोलित किसानों ने डबल इंजन की सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कीर्तन किया, आगरा उत्तरी बाईपास पर कट की मांग को लेकर पांच दिन से चल रहे आंदोलन को लगातार किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है, किसानों ने डबल इंजन सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए आंदोलन स्थल पर कीर्तन किया, गीतकारों द्वारा भजनों के माध्यम से डबल इंजन सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई ।
आंदोलन स्थल पर किसानों के मध्य पहुंचे ललित शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार को जगाने का अब समय आ गया है, किसानों की समस्या का हल शांति से नहीं हुआ तो क्रांति से होगा, किसानों को एकजुट होकर आंदोलन को एक विशाल रूप देना होगा, शासन प्रशासन किसानों के प्रति संवेदनशील नही है, किसान नेता गिर्राज परिहार ने कहा कि यह आंदोलन जनपद मथुरा का ही बल्कि आगरा मंडल का है, किसान समस्याओं के निस्तारण के बिना आंदोलन स्थल से नहीं हटेंगे, आगरा मंडल के चारों जनपद इस आंदोलन में अपनी सहभागिता देंगे ।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरेश कोयण, रविंद्र सिंह, नेत्रपाल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष योगेश अस्थान तहसील अध्यक्ष महावन रामगोपाल तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरेश कोयण, बीदालाल ग्राम अध्यक्ष बरौली शेखर, लालाराम, सत्यदेव चौधरी, ओमवीर सिंह परिहार, ओमवीर सिंह कोयण, देवेंद्र सरपंच, श्यामलाल राजेंद्र सिंह, देशराज, राधेश्याम हरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, बबलू, मनोज, जमुना दास धनगर, गिर्राज सिंह, अशोक सिंह, जमुना दास, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र बघेल, रंजीत, चरण सिंह, चोब सिंह, शिवचरण शर्मा, पंडित महेंद्र मुरारी लाल, सत्तो सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ।