रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का जनपद मथुरा में हुआ स्वागत
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का जनपद मथुरा में हुआ स्वागत
-स्थानीय कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनावों में जुटने का दिया निर्देश
मथुरा । रविवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा पहुंचे, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, दरअसल जयंत चौधरी राजस्थान के धौलपुर में हो रहे पार्टी के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे थे, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला मथुरा से होकर गुजरा, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टाउनशिप चौराहे पर जोशीले नारे लगाते हुए बड़े ही गर्म जोशी के साथ जयंत चौधरी का स्वागत किया ।
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वर्तमान में देश व प्रदेश में किसानों, मजदूरों की किसी भी समस्या का हल सरकार सही तरीके से नहीं कर पा रही है, देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की उनकी सारी घोषणाएं विफल हो चुकी है, समय आ चुका है कि इनको सत्ता से बाहर निकाल दिया जाये, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा है ।
मथुरा जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर सहित दूसरे पदाधिकारी भी काफिले के साथ धौलपुर के लिए रवाना हो गये, बाबूलाल प्रमुख, अनूप चौधरी, चेतन मलिक, डॉ0 अशोक अग्रवाल, योगेश नौहवार, प्रीतम प्रमुख, रामरसपाल पौनिया, रामवीर सिंह भरंगर, सुरेश भगत, यदुवीर सिंह सिसोदिया, गौरव मलिक, बबीता देवी जाटव, उमेश चौधरी, विवेक देशवार, सीमा भुकेश, कैलाश, सतेंद्र प्रधान, बच्चू चाहर, राजेश चौधरी, नीरज चाचा, अमित गुर्जर, देवा पहलवान, नारायण सिंह, कमल दिवाकर आदि इस दौरान मौजूद रहे ।