स्वतंत्रता संग्राम सैनानी प0 भंवर सिंह शर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण
स्वतंत्रता संग्राम सैनानी प0 भंवर सिंह शर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण
-मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम दीपिका मेहर व नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह रहे मौजूद
गोवर्धन (मथुरा) । रविवार को श्री लक्ष्मी नृसिंह नवग्रह वाटिका में स्वतंत्रता सेनानी पं0 भंवर सिंह शर्मा की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि एसडीएम दीपिका मेहर एवं नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह द्वारा किया गया जिसमें देश की आजादी में बलिदान हुए गोवर्धन कस्बे के 24 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की नाम पट्टिका लगाई गई है ।
कार्यक्रम संयोजक पंडित कैलाश मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, अध्यक्षता रामनरेश गौतम एवं पूर्व विधायक हुकुम चंद तिवारी ने और संचालन अजय कुमार शर्मा ने किया, वक्ताओं ने सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के सदस्यों का सम्मान किया गया, इस दौरान आकाश मिश्रा, राजेन्द्र केशोरैया, अशोक कुमार शर्मा, चैतन्य कृष्ण शर्मा, बृजमोहन, राम पराशर, मोहित मिश्रा, दीपक शर्मा, अप्पू भारद्वाज, योगेश शर्मा, भूरा कौशिक, गोपाल भोगी, जितेंद्र ठाकुर, विनायक, शिवम, अमित, सियाराम, हरभान सिंह, चंद्रप्रकाश सिकरवार आदि मौजूद थे ।