हरियाणा के मेवात क्षेत्र में जारी गतिविधियों पर यूपी पुलिस एलर्ट
हरियाणा के मेवात क्षेत्र में जारी गतिविधियों पर सक्रिय हुई यूपी पुलिस
-मेवात क्षेत्र से लगी मथुरा सीमा पर मौजूद रहे एसपी देहात, संघन चेकिंग अभियान
मथुरा । उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मेवात क्षेत्र में जारी गतिविधियों के चलते हरियाणा राज्य की सीमा से लगे जनपद मथुरा के क्षेत्रों में बेहद सख्ती बरती जा रही है, पुलिस सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी लगातार नजर बनाये हुए है, साथ ही किसी भी तरह का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है ।
सोमवार को हरियाणा के नूंह में निकाली गई ऐलानियां धार्मिक शोभायात्रा को लेकर जनपद मथुरा के सीमावर्ती इलाकों में भी हलचल रही, मेवात क्षेत्र में निकाली गई ब्रज मंडल यात्रा को लेकर हरियाणा सीमा पर यूपी पुलिस ने पहरा सख्त कर दिया, अधिकारी पल-पल की अपडेट लेते रहे, पुलिस लगातार ग्रामीणों से संपर्क करती रही और जमीनी स्तर की गतिविधियों का इनपुट जुटाती रही, यात्रा में शामिल होने के लिए यहां से लोग जा रहे हैं या नहीं और यात्रा को लेकर किस तरह का माहौल है आदि का भी अपडेट पुलिस ले रही है, बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग दिनभर चलती रही ।
सोमवार को हरियाणा राज्य के मेवात क्षेत्र के कस्बा नूहं में ब्रज मंडल यात्रा के पुनः निकाले जाने की घोषणा की गई थी जिसको लेकर यूपी पुलिस ने शुरू से ही सतर्कता बरती थी, रविवार से ही यहां सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया गया है, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों एवं हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है और उनसे वार्ता की गई है, वहीं सोमवार को हरियाणा सीमा पर पहरा बढा दिया गया, पुलिस टीमें लगातार आगमन करने वाले लोगों की जांच पड़ताल करती रहीं, कोटवन बॉर्डर पर एसपी देहात स्वयं मौजूद रहे व वाहनों की चेकिंग करते रहे, देहात क्षेत्र से भी लगातार पुलिस टीमों एवं ग्रामीणों से भी संपर्क कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं ।