धोखाधड़ी : इकरारनामा के बावजूद पुत्रों के नाम कर दिया दाननामा
धोखाधड़ी : इकरारनामा के बावजूद पुत्रों के नाम कर दिया दाननामा
-थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव मलसराय का है मामला, पीड़ित ने दी तहरीर
मथुरा । थाना गोवर्धन क्षेत्र में एक फर्जीबाड़े का मामला प्रकाश में आया है, घटनाक्रम के अनुसार गांव मलसराय के एक व्यक्ति ने उधार के पैसे लौटाने के नाम पर खेत बेचने की बात कहते हुए कर्जदार से और पैसे लेकर अपने खेत का इकरारनामा कर दिया लेकिन दाननामा अपने परिजनों के नाम कर दिया, पीड़ित द्वारा खुद के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले को लेकर थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
पीड़ित गंगाराम निवासी मलसराय के अनुसार उसके खेत के पड़ोसी सत्यपाल सिंह ने आठ साल पहले दो लाख रुपए उधार लिये थे जिन्हें मांगने पर ग्रामीणों के सामने पंचायत में सत्यपाल ने पांच लाख रुपए में खेत को बेचने की बात कही तथा गंगाराम से एक लाख रूपए बाद में देने की बात कहकर चार लाख रुपए और ले लिए तथा खेत का इकरारनामा गंगाराम ने नाम कर दिया, तय सीमा पर जब गंगाराम ने रजिस्ट्री की बात कही तो मालूम चला कि सत्यपाल ने अपनी भूमि का दाननामा अपनी पुत्रवधू प्रीति चौधरी, पिंकी तथा पुत्र पवन सिंह के नाम कर दिया, आरोप है कि उक्त लोगों ने इकरारनामा की जानकारी के बाद भी कूटरचित दाननामा पंजीकृत कराया है, पीड़ित ने सत्यपाल सिंह, प्रीति चौधरी, पिंकी, पवन सिंह, रमेश चंद निवासीगण मलसराय श्याम बिहारी निवासी गरीबा हाथरस के खिलाफ आईजी आगरा को तहरीर दी, थाना प्रभारी ओमहरि बाजपेई ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।