तिरोभाव महोत्सव में पहुंचे भागवताचार्य अनिरुद्ध आचार्य
तिरोभाव महोत्सव में पहुंचे भागवताचार्य अनिरुद्ध आचार्य
राधादामोदर मंदिर में मनाया श्रील रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव
मथुरा । कान्हा की नगरी श्रीधाम वृन्दावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर राधादामोदर मंदिर में श्रील रूप गोस्वामी जी के तिरोभाव महोत्सव के पावन पुण्यतिथि पर समाधि एवं भजन कुटीर पर प्रातः बेला में प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्ध आचार्य महाराज पहुंचे, जहा उन्होंने विधिवत पूजन कर ठाकुर राधा दामोदर लाल जी महाराज के दर्शन व मंदिर की 4 परिक्रमा की ।
मन्दिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने मंदिर का माहात्म्य बताया, सेवायत कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया और ठाकुरजी का चित्रपट भेंट किया, श्रील रूप गोस्वामी महाराज की समाधि स्थल पर श्रील रूप गोस्वामी की मूल जप माला के दर्शन एवं स्पर्श करते हुए दंडवत प्रणाम किया और अपने को भाग्यशाली मानते हुए आभार व्यक्त किया, साथ ही गौड़ीय आश्रम के संत एवं भक्तजनों ने संकीर्तन करते हुए दर्शन किया, समस्त आयोजन मंदिर की प्रधान एवं प्रमुख सेवायत आचार्या माता तरुलता गोस्वामी मां गुसाई के पावन सानिध्य में किया गया ।