श्रीकृष्ण जन्मस्थान से 7 को निकलेगी श्रीकृष्ण जी की भव्य शोभायात्रा
श्रीकृष्ण जन्मस्थान से 7 को निकलेगी श्रीकृष्ण जी की भव्य शोभायात्रा
-श्रीकृष्ण शोभायात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की हुई बैठक
मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व सात सितंबर को प्रातः आठ बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय किया गया की शोभायात्रा पोतरा कुंड से महाविद्या कॉलोनी होते हुए गोविंद नगर थाना, शीतल रीजेंसी होटल, डीग गेट पुलिस चौकी और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर एक तक निकली जायेगी ।
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने शोभायात्रा के लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शोभायात्रा पूरी गरिमा भव्यता के साथ निकाली जाये, जो कलाकार एवं कलाकारों की मंडली शोभायात्रा में सम्मिलित हों, वह क्रम से आगे बढ़ें, किसी प्रकार की अव्यवस्था नही हो, सभी मंडलियों व कलाकारों के नाम व उनका क्रम तय कर दिया जाये, जो भी समाजसेवी शोभायात्रा के दौरान मार्ग में कलाकारों को स्वल्पाहार करायें, वह मार्ग में गंदगी नही हो, उसके उपाय कर लें, शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किए जाने पर सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में पहुंचे मान मंदिर बरसाना के संत ब्रजराज उर्फ सुनील सिंह ने बताया, मान मंदिर से पचास बच्चे शोभायात्रा में पहुंचेगे, श्री कृष्ण जन्मस्थान से निकाले जाने वाली शोभायात्रा में खायरा (छाता) से लगभग 25 कलाकारों का दल सम्मिलित होगा, वह दल भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में प्रस्तुति देते हुए आगे बढ़ेगा, अनूप शर्मा ने बताया कि वृंदावन से गौडीय संप्रदाय की संकीर्तन मंडली पहुंचेगी, पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा को शोभायात्रा का समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई, उपमुख्य कार्य पालक अधिकारी जेपी पांडेय, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ0 उमेशचंद्र शर्मा, भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के पूर्व निदेशक दिनेश खन्ना, एसके शर्मा, परिषद के सहायक अभियंता आरपी सिंह यादव व दूधनाथ सिंह, गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन के समन्वयक आदि ने भाग लिया ।