हापुड़ की घटना पर मथुरा के वकीलों ने भी काटा हंगामा, डीएम ऑफिस पहुंचे वकील -डीएम पर
हापुड़ की घटना पर मथुरा के वकीलों ने भी काटा हंगामा, डीएम ऑफिस पहुंचे वकील
-डीएम पर लगाया तानाशाही का आरोप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कलेक्ट्रेट
-डीएम से खुद ज्ञापन लेने पर अड़े अधिवक्ता, हापुड़ घटना में दोषियों पर कार्यवाही की मांग
मथुरा । बुधवार को हापुड़ की घटना के विरोध में जनपद मथुरा के अधिवक्तागणों ने भी अपने तेवर दिखाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वकीलों ने ऐलान किया है कि जब तक जिलाधिकारी खुद वकीलों से वार्ता कर ज्ञापन नहीं लेंगे आंदोलन जारी रहेगा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह का तानाशाह रवैया डीएम ने अपनाया है वह गलत हैं, आगे की रणनीति के लिए मीटिंग की जा रही है ।
बुधवार को यूपी बार काउंसिल के फैसले के बाद समूचे उत्तर प्रदेश के साथ मथुरा के वकील भी बुधवार को नो वर्क पर रहे, सुबह करीब साढ़े दस बजे मथुरा बार अध्यक्ष के नेतृत्व में वकील जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचे, यहीं से बात बिगड़ना शुरू हो गई, अधिवक्ताओं कहना था कि जिलाधिकारी खुद उनसे ज्ञापन लेने आयें, वकीलों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया, पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया डीएम ऑफिस पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित आधा दर्जन से ज्यादा थानों का पुलिस बल तैनात रहा, अधिवक्ताओं की मांग है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के विरोध में एफआईआर दर्ज की जाये और उनको जनपद हापुड़ से स्थानांतरित किया जाये ।