देश में 11 लाख लोग कार्निया की प्रतीक्षा कर रहे हैं-सीएमओ
देश में 11 लाख लोग कार्निया की प्रतीक्षा कर रहे हैं-सीएमओ
-नेत्रदान पखवाडा के तहत सीएमओ ऑफिस में हुआ कार्यशाला का आयोजन
मथुरा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में नेत्रदान पखवाडा कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सभागार में किया गया, बृज हेल्थ केयर डा0 श्राफ आई केयर इंस्टीट्यूट वृन्दावन के सौजन्य से बुधवार को हुए नेत्रदान कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ द्वारा की गई, इस कार्यशाला में जनपद के प्रमुख नेत्र चिकित्सकों एवं नेत्र परीक्षण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
सीएमओ डा0 अजय कुमार वर्मा ने कहा कि देश में लगभग 11 लाख दृष्टिहीन लोग कार्निया की प्रतीक्षा कर रहे है, प्रति वर्ष लगभग 25 हजार अच्छे परिणामों के लिए व्यक्ति की मृत्यु के छह से आठ घंटे के अन्दर नेत्रदान करना चाहिए, जिला अन्धता निवारण एवं दृष्टिहीनता अधिकारी डा0 अशोक कुमार ने बताया कि कॉर्निया आखों की पुतली के ऊपर की पारदर्शी झिल्ली होती है, जो चोट लगने या इन्फेक्शन या अन्य कारणों से धांधली एवं अपारदर्शी हो जाती है जिसका एक मात्र उपचार कॉर्निया प्रत्यारोपण है, नेत्र परीक्षण अधिकारी पीडी गौतम ने बताया कि नेत्रदान एक पुण्य का कार्य है, इससे अंधे लोगों को रोशनी दी जा सकती है, इस महादान के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आगे आना चाहिए ।