राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रक्षा सूत्र बांधकर लिया रक्षा का वचन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रक्षा सूत्र बांधकर लिया रक्षा का वचन
-संघ के छह उत्सवों में से राष्ट्र रक्षा की भावना पैदा करने वाला है यह कार्यक्रम
मथुरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र बांधकर सर्वसमाज के लोगों से राष्ट्र की रक्षा और आपसी भाईचारे का वचन लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा का भाव जाग्रत किया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीनदयाल नगर के कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर सर्वसमाज की बस्तियों में जाकर रक्षा सूत्र बांधकर एकता का परिचय देते हुए राष्ट्र रक्षा के भाव को जाग्रत किया ।
दीनदयाल नगर की शिवाजी शाखा पर हुए रक्षा बंधन कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवक शहर की झींगुरपुरा, बहादुरपुरा बस्ती से भरतपुर गेट स्थित कोली बस्ती, दलपत खिड़की, कुत्ता पइसा और अंतापाड़ा वाल्मीकि बस्ती में गये, जहां घर-घर सम्पर्क कर सर्वसमाज के लोगों को राखी बांधी, संघ के छह उत्सवों में से एक यह चौथा उत्सव समाज के बीच जाकर लोगो को जोड़कर उनमें राष्ट्र रक्षा की भावना पैदा करने वाला उत्सव है जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के समय सन 1925 से मनाता आ रहा है, नगर संघचालक ब्रजेश एडवोकेट, भाग बौद्धिक प्रमुख अजय सर्राफ, राजकुमार, दिलीप, अमित, विजय, कमल, नानक चंद, अंकित, रामबाबू, महेश, लक्ष्मणपाल, योगेश पाल, तरुण पार्षद, रामकिशन पाठक, रामदास चतुर्वेदी पूर्व पार्षद, विकास दिवाकर, आयुष, ध्रुव, राजू यादव आदि मौजूद थे ।