श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : सजने संवरने लगी है कान्हा की नगरी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : सजने संवरने लगी है कान्हा की नगरी
-नगर निगम से लेनी होगी भंडारों के लिए पूर्व अनुमति, रखनी होगी सफाई व्यवस्था
मथुरा । कान्हा नगरी ने अपने लाडले के जन्मोत्सव को लेकर सजना सँवरना शुरू कर दिया है, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक श्रीकृष्ण की नगरी में बनने लगी है, तिराहे चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, स्क्रीन पर ब्रज के प्रमुख तीज त्योहारों, स्थलों की झांकी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रोमांचित करती है, प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयार योजनाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है, ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तिराहे चौराहों पर सजावट शुरू हो गई है, नगर निगम त्योहारों की तैयारी में जुट गया है, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भण्डारा के लिए भंडारा आयोजक द्वारा नगर निगम से अनुमति ली जायेगी, गौरतलब यह भी है कि नगर निगम द्वारा चिन्हित किये गये स्थान पर ही भंडारा लगाया जा सकेगा जिससे सफाई व्यवस्था बनी रहे, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई के साथ ही 12 तिराहों एवं चौराहों पर सजावट कराई जायेगी, स्वागत द्वार बनेंगे, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत नवीन मोबाइल टॉयलेट क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है, नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशन में नगर निगम अपनी तैयारियों में पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गया है ।