ओपन लांग जम्प स्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
ओपन लांग जम्प स्पर्धा में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
-राजकुमार, के0के0 तोमर ने लगाई सबसे लम्बी लछांग, संदीप ने जीता द्वितीय पुरस्कार
मथुरा । बलदेव नगला संजा में रक्षाबंधन के अवसर पर जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्रज लोक संस्कृति संरक्षण की एक पहल के लिये खेलो इंडिया श्रृंखला में ओपन लांग जम्प स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें हाथरस और मथुरा 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कुल 48 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
तीन राउंड में चली स्पर्धा में अकोस खेरा गांव के राजकुमार, नगला जोरवल (गड़सौली) के के0 के0 तोमर ने 18-10 फीट लंबी छलांग लगाकर प्रथम पुरस्कार जीता, दूसरे नंबर पर सादाबाद के दगसह गांव के संदीप सिंह रहे, आयोजन समिति जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मास्टर विजेंद्र सिंह आर्य, कर्मवीर सिंह छौंकर, ग्राम प्रधान अकोस प्रतिनिधि रतन सिंह छौंकर ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये, खेलकूद प्रतियोगिता के संचालन में रीतराम सिंह, विश्वेन्द्र सिंह सरपंच, लव वर्मा, बबलू वर्मा, राजू पंडित, धीरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह चौटाला, सत्यप्रकाश छौंकर, रामवीर सिंह, मोनू सोनी, भूरा खान, शकील,राजबीर सिंह आदि ने सहयोग किया ।