श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : चार तक लगेगा भगवान की लीलाओं का चित्रांकन शिविर
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : चार तक लगेगा भगवान की लीलाओं का चित्रांकन शिविर
-गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में किया जायेगा आयोजन
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा का श्रीकृष्ण लीलाओं का चित्रांकन विषयक राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर दो से चार सितम्बर तक गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में लगाया जायेगा जिसका शुभारंभ दो सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी करेंगे, इस मौके पर उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप, अन्य अधिकारी, स्थानीय चित्रकार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे ।
श्रीकृष्ण चित्रांकन शिविर के समन्वयक और राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर के उप निदेशक डाॅ0 यशवंत सिंह राठौर के मुताबिक शिविर में देश के लगभग 11 राज्य के चित्रकार भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं के चित्र अपनी तूलिकाओं से कैनवास पर उकेरेंगे, कार्यक्रम के अंत में चार सितंबर को लीलाओं की पेंटिंग (चित्र) की प्रदर्शनी लगेगी जिसे आम दर्शक निहार सकेंगे, बताया कि राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर में तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, प्रयागराज आदि स्थानों से महिला व पुरुष चित्रकार भाग लेंगे ।