पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की कांग्रेसियों ने मनाई जयंती
पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की कांग्रेसियों ने मनाई जयंती
-कांग्रेसियो ने स्वर्गीय कमलापति त्रिपाठी की उपलब्धियां गिनाते हुए लिया संकल्प
मथुरा । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री स्व0 कमलापति त्रिपाठी की जयंती मनाई गयी, जिलाध्यक्ष ने बताया कि कमलापति त्रिपाठी जो मूल रूप से देवरिया जनपद के रहने वाले थे तथा उनके पूर्वज बनारस में आकर बस गए थे, उनका जन्म वर्ष 1905 में हुआ, वह विद्वान थे उन्हें कई भाषाओं का अच्छा ज्ञान था, उन्होंने पत्रकार के रूप में कार्य किया, उन्होंने असहयोग आंदोलन में भाग लिया, इस दौरान वह जेल भी गये ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद व जिला उपाध्यक्ष मुकीम कुरैशी, महासचिव बृजेश कुमार शर्मा, डॉ0 दीपक आर्य, आशीष चतुर्वेदी, रोशनलाल आदि ने कमलापति त्रिपाठी के जीवन पर अपने विचार रखे, संचालन महामंत्री बृजेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया, सभा में जिला उपाध्यक्ष मुकीम कुरैशी, जिला महासचिव डा0 दीपक आर्य, जिला महासचिव बृजेश कुमार शर्मा, नरेश पाल सिंह जसावट, महासचिव आशीष चतुर्वेदी, इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री रोशन लाल, जिला सचिव डॉ0 प्रिया पाल सिंह, चौधरी हर्ष कुमार, चौधरी सूरज सिंह, कलुआ, सोनू वर्मा, अखलाक, अनवर फारुकी, मोहम्मद दिलशाद अश्मित वर्मा आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।