राधा दामोदर मन्दिर में एक दिन पहले हुआ कान्हा का जन्मोत्सव
वृन्दावन के राधा दामोदर मन्दिर में एक दिन पहले हुआ कान्हा का जन्मोत्सव
-सप्त देवालय मंदिरों में शामिल है राधा दामोदर मंदिर, पंचामृत से ठाकुर जी का अभिषेक
मथुरा । देवकीनंदन के 5250वें धरा अवतरण के उत्सव का साक्षी बनने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब तीर्थनगरी में उमड़ पड़ा है, यूं तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का उल्लास पूरे देश में छाया है लेकिन धार्मिक नगरी में इस महा महोत्सव की छटा ही निराली है, ब्रजवासी अपने लाडले का जन्मोत्सव अलग ही अंदाज में मनाते हैं, यहां के कुछ मंदिरों में प्रातः बेला में ही उत्सव की धूम शुरू हो जाती है ।
वृन्दावन के सप्त देवालयों में शामिल प्रसिद्ध राधारमण मंदिर में स्वयं प्राकट्य राधारमण लाल जू का महाभिषेक किया गया, सेवायत गोस्वामी जनों द्वारा कई कुंतल गौदुग्ध के साथ दधि, घृत, मधु, शर्करा, पवित्र नदियों का जल, सुगंधित इत्र इत्यादि के अलावा जड़ी बूटियों मिश्रित पदार्थ से लगभग दो घंटे से अधिक समय तक वैदिक रीति रिवाज से महाभिषेक किया गया, ठाकुर जी के इस दिव्य दर्शनों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी, महाभिषेक के उपरांत रेशम जडि़त नवीन पोशाक के साथ रत्नाभूषण धारण कराए गये, पंचामृत का कण कण पाने के लिए भक्तजन लालायित दिखाई दिये, इसी क्रम में प्राचीन श्रीराधा दामोदर मंदिर और प्राचीन शाह बिहारी मंदिर में भी ठाकुर जी के श्री विग्रह का वैदिक रीति रिवाज से महाभिषेक किया गया ।