ब्रज में श्रद्धा मार रही हिलोर, लाखों श्रद्धालुओं का हुआ जमावड़ा
ब्रज में श्रद्धा मार रही हिलोर, लाखों श्रद्धालुओं का हुआ जमावड़ा
-कान्हा की लीलाओं को देख अभिभूत हुए देश विदेश के श्रद्धालुजन
-कान्हा नगरी में जगह-जगह भंडारे, ब्रजवासियों का फिर दिखा श्रद्धा के प्रति भाव
मथुरा । कान्हा की नगरी में श्रद्धा हिलोरें मार रही है, देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब अद्भुत दृश्य पैदा कर रहा है, सभी की अलग-अलग भाषा, अलग-अलग पहनावा लेकिन हर जुबान पर राधे राधे, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सजी धजी कान्हा की नगरी की शोभा देखते ही बन रही थी, सुसज्जित तिराहे व चौराहे श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहे थे, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ।
कान्हा के जन्म के दर्शन को देश विदेश से आये कृष्ण भक्त भी रंग बिरंगी पोशाक में विभिन्न राज्यों के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देख आनंदित हो उठे, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण उत्सव का आयोजन किया गया है, जगह-जगह सेल्फी पाइंट भी तैयार किये गये, जहां लोग सेल्फी लेते नजर आये, कान्हा भक्ति में सराबोर होकर पूरा ब्रज झूम रहा है, ब्रजवासियों का श्रद्धा भाव एक बार फिर देश दुनिया से आए श्रद्धालुओं को देखने को मिला, श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु मथुरा पहुंचे ।
जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बाहर से आए श्रद्धालुओं ने सहारा लिया, पुलिस प्रशासन व नगर निगम की व्यवस्थाओं से बाहर से आए श्रद्धालु संतुष्ट नजर आये, श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, दिन-भर लोग श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने में सेवाभाव से जुटे रहे, कृष्ण जन्मोत्सव में दुनियाभर से भक्त जुटे हैं, वहीं देशभर से आए कलाकार लोगों का मन मोह रहे हैं, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा को भव्यता के साथ सजे है, सभी मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से नहाए हुए हैं, अपने आराध्य का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा है, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लीला मंच पर सुबह से ही रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया था, बडी संख्या में श्रद्धालु मंचीय कार्यक्रमों को देखने के लिए डटे रहे, बाहर से आये कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, शहर में भी जगह-जगह कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।