कांग्रेसियों ने निकली पदयात्रा, लिया एकता व अखण्डता का संकल्प
कांग्रेसियों ने निकली पदयात्रा, लिया एकता व अखण्डता का संकल्प
-राहुल गांधी की पदयात्रा के एक वर्ष होने पर होली गेट से गांधी प्रतिमा तक निकाली पदयात्रा
मथुरा । कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई पदयात्रा के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा होली गेट से विकास मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली गई, होली गेट से विकास मार्केट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली और भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के नारे लगाकर देशवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया गया, इससे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में देश की एकता अखंडता को कायम रखने का संकल्प लिया गया ।
गुरुवार को कांग्रेसी होलीगेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए, बैठक में मौजूद कांग्रेस के प्रभारी सचिव योगेश तालान ने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा एक वर्ष पूर्व जो पदयात्रा निकाली गई थी उसने देश को जोड़ने का काम किया, भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है, कांग्रेस उसके मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने देगी, राहुल गांधी द्वारा निकली गई पदयात्रा से भाजपा की कलई खुल गई है लेकिन वह लगातार देश तोड़ने का काम अब भी कर रही है ।
कांग्रेस नेता यतींद्र मुकदम, प्रवीण ठाकुर, मुकीम कुरैशी, प्रकाश शर्मा, विनोद आर्य, राहुल चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा, महेंद्र पांडव, ठाकुर नरेश पाल सिंह, मनोज गौड, अशोक शर्मा, निलेश जादौन, सतीश शर्मा, गिरिराज, महेश चौबे, हर्ष कुमार, ठाकुर प्रिया पाल सिंह, सूरज सिंह, अखलाक चौधरी, कमल शर्मा, प्रिंस कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद दिलशाद, वसीम कुरैशी, रोहन सिंह, कलुआ, सोनू वर्मा, दीपक पाठक, जुगल वासनी, विजय सिंह, युगल गुप्ता, पवन पंडित आदि पदयात्रा में शामिल थे ।