ब्रज में रही नंदोत्सव की धूम, मथुरा, वृन्दावन के मन्दिरों में उमड़े श्रद्धालु
ब्रज में रही नंदोत्सव की धूम, मथुरा, वृन्दावन के मन्दिरों में उमड़े श्रद्धालु
-ब्रज के सभी मंदिरों में लुटे उपहार, दी गई बधाई, श्रद्धालुजन हुए भावविभोर
मथुरा । भाद्रपद की नवमी को समूचे ब्रज में नंदोत्सव की धूम रही, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मन्दिर, वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी, महावन के चौरासी खंभा, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन के प्रसिद्ध मंदिरों सहित ब्रज के समस्त मंदिरों और आश्रमों में श्रद्धालु नंदोत्सव के साक्षी बने, चहुंओर सेवाभावी भक्तों ने प्रसाद कड़ी चावल का वितरण किया, बांकेबिहारी मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त की पूर्व बेला में हुई मंगला आरती के बाद सुबह नंदोत्सव शुरू हुआ, मंदिर परिसर ठाकुर बांके बिहारी लाल के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान होता रहा, बाल गोपाल के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े ।
मंदिर के सेवायतों ने श्रद्धालुओं पर खेल खिलौने, फल फूल, मिठाई, आभूषण इत्यादि लुटाते हुए बताया कि नंद बाबा के घर जो आनंद हुआ है, उसकी खुशी मनाई जा रही है, कान्हा की नगरी श्रीधाम वृन्दावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ नंदोत्सव का आयोजन किया गया, साथ ही इस मौके पर ठाकुर राधा दामोदर लाल ने मयूर भेष धारण कर भक्तों को दर्शन दिये, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के बड़े गुसाई महाराज आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी द्वारा की गई, मंदिर के श्री अंग सेवक दामोदर चंद्र गोस्वामी ने भक्तों को खिलौने, बिस्कुट, टॉफी, कपड़े, फल आदि के रूप में बधाई लुटाई, भव्य नंद उत्सव के बाद में ब्रज की गोपियों और ग्वाल वालों पर लाला की छिछी के स्वरूप हल्दी व दही का मिश्रण लुटाया गया, साथ ही ब्रज की गोपियों द्वारा नंद के आनंद भयो जय हो नंदलाल की , कान्हा जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दे बधाई आदि बधाइयों का गायन किया गया ।
दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया, आज मंदिर परिसर में हम ब्रजवासियों के लाला भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जा रहा है, सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पंचामृत एवं अन्य जड़ी बूटियां से अभिषेक किया गया और भक्तों में लाल के जन्मोत्सव की बधाई बांटी गई है जिसमें ब्रज की गोपियों द्वारा बधाई गायन किया जा रहा है और साथ ही ब्रज ग्वाल बालों द्वारा नंदोत्सव की बधाई लूटी जा रही है, यह उत्सव सभी सनातनी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते है, उत्सव की झलक पाने के लिए कान्हा की नगरी श्रीधाम वृंदावन में दूर दराज से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं, मथुरा, वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, ब्रज नगरी में इस उत्सव की एक अलग धूम होती है, हर घर में बधाई गायन और नंदोत्सव का आयोजन किया जाता है, मथुरा वृंदावन नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है ।