किसानों का शुक्रवार को 17वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
किसानों का शुक्रवार को 17वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
-शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने का किसानों ने किया ऐलान
मथुरा । उत्तरी बाईपास को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी रहा, किसानों ने ऐलान किया है कि शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ कर ऐलान करेंगे, किसानों का आरोप है कि मथुरा प्रशासन किसानों को प्रति संवेदनशील नहीं है, प्रशासन को जगाने के लिए शनिवार को किसान पैदल कूच करते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर चढेंगे, पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे ।
भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार और मंडल प्रमुख महासचिव जगदीश परिहार ने मथुरा प्रशासन से कहा है कि किसान विरोधी सरकार में प्रशासन ने किसानों की बात सुनना बंद कर दिया है, इस दौरान भाकियू प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा, प्रचार मंत्री आगरा मंडल गिर्राज परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरेश कोयण, तहसील अध्यक्ष महावन राम गोपाल तोमर, ग्राम अध्यक्ष जादोंपुरबीदा लाल, डॉ0 राजेन्द्र परिहार, गनेशी परिहार, वेदांत उपाध्याय, लालाराम, मेम्बर,देवेंद्र सरपंच, कोमल सिंह, नेत्रपाल प्रधान, राजू प्रधान, विनोद आदि सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे ।