रविवार को निकलेगा सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का पैदल मार्च, कांग्रेसी भी होंगे शामिल
रविवार को निकलेगा सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का पैदल मार्च, कांग्रेसी भी होंगे शामिल
-सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा ने की थी मथुरा जंक्शन से वृंदावन तक पैदल मार्च की घोषणा
मथुरा । रेलवे विभाग द्वारा वृंदावन को मथुरा से रेलवे लाइन के जरिये जोड़ने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसको लेकर शहर के स्थानीय राजनीतिक, सामाजिक व अन्य संगठन रेलवे के इस प्रोजेक्ट के वर्तमान स्वरूप की खिलाफत में मुखर हैं, इस विरोध की मुहिम को प्रभावी बनाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का भी गठन किया गया था जिसका नेतृत्व कुंवर नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं, संघर्ष मोर्चा की ओर से 10 सितम्बर को मथुरा जंक्शन से वृंदावन तक पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया गया था, इस मोर्चा को संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है ।
जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन भी लोगों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर चुका है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका है, वृंदावन मथुरा रेल परियोजना मेट्रो की तर्ज पर निर्माण के समर्थन में आयोजित पदयात्रा में वृन्दावन कांग्रेस ने शामिल होने का निर्णय लिया है, यह जानकारी कांग्रेस नगर अध्यक्ष वृंदावन नूतन विहारी पारीक ने दी है, वृंदावन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नूतन बिहारी पारीक ने अपने साथी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के उपरांत तथा जनता के विचार जानने के बाद प्रस्तावित मथुरा वृंदावन रेल परियोजना को मेट्रो की तर्ज पर निर्माण की मांग का समर्थन करने का निश्चय किया है ।
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति ने भी संयुक्त रूप से मथुरा वृंदावन के बीच बिछाई जा रही रेलवे लाइन के वर्तमान स्वरूप पर असहमति जताई है, कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा द्वारा 10 सितंबर को प्रातः 10 बजे वृंदावन रेलवे स्टेशन से मथुरा जंक्शन तक निकाले जा रहे पैदल विरोध मार्च का महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति और अखिल भारतीय समता फाउडेशन ने सयुंक्त बैठक में अपने समर्थन की घोषणा की हैं, इस दौरान रमेश सैनी, लोकेश कुमार राही, चित्र सेन मौर्य, सौदान सिंह, गौस मोहम्मद, साबिर खान, डॉ0 राजकुमार सैनी, किशन, सरदार महेंद्र सिंह, हरीबाबू सविता, संतोष सैनी, रामदयाल सैनी, ओमपाल सैनी आदि मौजूद रहे ।