महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास कराया जाये सीढ़ी का निर्माण
महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास कराया जाये सीढ़ी का निर्माण
-आप ने नगर आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन, 25 सितम्बर का अल्टीमेटम, आन्दोलन की चेतावनी
मथुरा । आम आदमी पार्टी द्वारा महानगर क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के नजदीक सीढ़ियों के निर्माण की पुरानी मांग को एक बार फिर से उठाया गया है, आप द्वारा इस दिशा में 25 सितंबर तक कार्यवाही नही होने पर आंदोलन किये जाने की घोषणा की गई है, आप के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज, तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी एवं आदेश शर्मा ने नगर आयुक्त को संबोधित एक पत्र आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त अनिल कुमार को सौंपा, अपर आयुक्त ने पत्र अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा को भेज दिया है ।
आम आदमी पार्टी ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के लिए सीढ़ियां निर्मित नहीं है, ऐसी स्थिति में महापुरुषों को याद कर उनको सम्मान देने वाले उनके प्रशंसकों व समर्थकों को कठिनाई होती है, मथुरा में डैंपियर नगर में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा एवं विकास बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के अलावा निगम क्षेत्र में स्थित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के लिए शीघ्र ही सीढ़ियों का निर्माण कराया जाये ।
उन्होंने कहा कि इसी माह शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्म दिवस है तथा दो अक्टूबर को अगले माह महात्मा गांधी जी की जयंती है, इन दोनों प्रतिमाओं पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाये, इस संबंध में इससे पूर्व भी नगर निगम को लिखित रूप से सूचित कर मांग की जा चुकी है, आम आदमी पार्टी तिरंगा शाखा के अलावा अन्य सामाजिक सांस्कृतिक संगठन भी इस संबंध में अपनी मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक नगर निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, यदि शीघ्र ही निर्माण नहीं कराया गया तो आप तिरंगा शाखा की ओर से अन्य संगठनों को साथ लेकर आंदोलन किया जायेगा ।