किसान आंदोलन : 21वें दिन भी जारी रहा धरना, किसानों में आक्रोश
किसान आंदोलन : 21वें दिन भी जारी रहा धरना, किसानों में आक्रोश
-किसानों ने दी चेतावनी, शासन को भारी पडेगी किसान समस्याओं की अनदेखी
मथुरा । उत्तरी बाईपास पर कट की मांग को लेकर तीन सप्ताह बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है, इस बीच किसानों का दर्द इस बात को लेकर बढ़ता जा रहा है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनसे बात तक करने नहीं पहुंचा है, बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों ने भागीदारी की, क्षेत्र के किसानों द्वारा शुरू हुआ आंदोलन 21 वें रोज भी जारी रहा, प्रदेश प्रवक्ता भाकियू टिकैत गजेंद्र परिहार ने कहा कि किसानों की मांग को लेकर शासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है, प्रशासन किसानों को प्रति कुंभकरणीय नींद में सोया पड़ा है जिसे जगाने के लिये किसानों को कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा, मथुरा प्रशासन भी किसानों की चेतावनी को अनदेखा कर रहा है इसलिए शासन व प्रशासन को जगाने का समय आ गया है ।
किसान परिवार में हुई आकस्मिक मृत्यु के कारण मंगलवार को बाइक रैली को स्थगित कर दिया गया था, साथ ही सभी किसानों ने आंदोलन स्थल पर मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की, मंडल प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार, नीरेश कोयण, रामगोपाल तोमर, राजेन्द्र परिहार, रबिन्द्र प्रधान, ओमप्रकाश, गनेशी परिहार, राजमती, गुड्डी देवी, इंदिरा देवी, राजकुमारी, रानी, शांता देवी, रामादेवी, राजकुमारी, लालाराम, मेम्बर, कोमल सिंह, नेत्रपाल प्रधान,राजू प्रधान,विनोद दीक्षित सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे ।