सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिला बन्दियों को किया गया जागरूक
सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिला बन्दियों को किया गया जागरूक
-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागार में महिलाओं को दी जानकारी
मथुरा । बुधवार को जिला कारागार में महिला बंदियों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरू शर्मा द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिला कारागार के जेलर महाप्रकाश, डिप्टी जेलर सुश्री करुणेश, शिवानी यादव व अनूप कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ0 उपेंद्रपाल सोलंकी तथा बंदी पराविधिक स्वयंसेवक तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा रॉटरी क्लब के सहयोग से महिला बंदियों के लिए महिला बैरक में सर्वाइकल कैंसर के जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महिला बैरक में महिला बंदियों को सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए प्रेरित किया और बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं जिसकी वजह से सर्वाइकल कैंसर का उचित समय पर पता नहीं चलता, यदि इसका सही समय पर इलाज नही किया जाये तो यह जानलेवा भी हो सकता है इसलिए अपने शरीर में होने वाले परिवर्तनों पर ध्यान देना चाहिए ताकि सही समय पर सर्वाइकल कैंसर का पता चल सकें, उचित स्क्रीनिंग और टीकाकरण के कारण सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक रोके जाने वाले कैंसर में से भी एक है ।