मेरी माटी मेरा देश : कस्बा बरसाना में निकली कलश यात्रा
मेरी माटी मेरा देश : कस्बा बरसाना में निकली कलश यात्रा
-नगर पंचायत अध्यक्ष औऱ भाजपाई हुए शामिल, भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धि
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा पूरे बरसाना में निकाली गई जिसमें हर घर से मिट्टी ली गयी, भाजपा द्वारा मेरा देश मेरी माटी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता कलश लेकर हर घर जाकर माटी इकठ्ठी करेंगे ।
बुधवार को भाजपा नेता व नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभी सभासदों ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत कार्यालय से कलश यात्रा का शुभारंभ किया, कलश यात्रा बस स्टैंड, बांस मोहल्ला, मुख्य बाजार, बाग मोहल्ला और पुराने बस स्टैंड होते हुए नगर पंचायत पर सम्पन्न हुई, इस दौरान हर घर से माटी ली गयी और जिस घर में माटी नहीं थी उस घर से चावल लिये गये, साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र और राज्य में जनहित में चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया, मंडल प्रभारी रघुवर तोमर ने बताया कि कलश यात्रा में इकट्ठी हुई बृज की माटी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में जायेगी, नंदगॉव मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया, बलिदानी वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पदम् फौजी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय अखण्डता का प्रतीक है, शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुठ्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है, इस अभियान का मकसद सभी को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को याद दिलाना है, इस दौरान विवेक अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह, सभासद भोला पहलवान, सभासद चंद्रशेखर, कन्हैया ठाकुर, सभासद कमल सिंह, ओबीसी मोर्चा के बबलू बघेल, संजय मानपुर, सभासद विष्णु दूधिया, सभासद राकेश, राधाचरण, सभासद देवी सिंह, सभासद श्रीराम, रासबिहारी गोस्वामी, राकेश ब्रजवासी, अजित चौधरी, गौरव शर्मा, संजय परमार आदि मौजूद रहे ।