नये बस स्टैंड स्थित ब्रजवासी फूड्स स्वीट्स में पकड़ी बिजली चोरी, कार्यवाही
नये बस स्टैंड स्थित ब्रजवासी फूड्स स्वीट्स में पकड़ी बिजली चोरी, कार्यवाही
-मथुरा प्रवर्तन दल द्वारा चलाया गया अभियान, बिजली चोरी में दस मुकदमे दर्ज
-बृजवासी फूड्स स्वीट्स एण्ड रूम में हो रही थी 8 के बजाय 11 किलोवाट बिजली का प्रयोग
मथुरा । विद्युत प्रवर्तन दल मथुरा ने शहर में स्थित नये बस स्टैण्ड के पास एक वाणिज्यिक परिसर में खुलेआम बडी बिजली चोरी होती हुई रंगेहाथ पकडी है, प्रवर्तन दल द्वारा खुश्बू पत्नी हिमांशू के एकलव्य ब्रजवासी फूड्स स्वीट्स एवं रूम नया बस स्टैंड शहर मथुरा के पास कार्यवाही की गई, इनके यहां तीन किलोवाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत था जबकि यहां 11 किलोवाट का भार पाया गया, इनकमिंग केबिल के अलावा एलटी पोल से भी अतिरिक्त एक और केबिल डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी, विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
वहीं विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल ने नई बस्ती मस्जिद के पीछे कार्यवाही की और दस बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कराये हैं, विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी रजनेश सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विद्युत चोरी रोको व राजस्व वसूली लक्ष्य प्राप्ति एवं हाईलाइन लॉस को कम करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं की चेकिंग के दौरान पांच किलोवाट अथवा अधिक की बिजली चोरी के मामलों को पकडकर वैधानिक कार्यवाही की गई है, प्रवर्तन दल की कार्यवाही के दौरान विभाग के अवर अभियंता किशन कुमार सोनकर, क्षेत्रीय अवर अभियंता अशोक यादव, अरूण कुमार, लक्ष्मीचंद, मुख्य आरक्षी राहुल कुमार, उपखंड अधिकारी सहायक अभियंता राजस्व आदि मौजूद थे ।